Friday 24 June 2016

सभी जीव इस सृष्टि में एक दूसरे पर निर्भर है

सभी जीव इस सृष्टि में एक दूसरे पर निर्भर है 


बहुत समय पहले की बात है ! एक राज्य के नागरिक पक्षियों से बहुत परेशान थे ! वे उनके खेत- खलियान बर्बाद कर देते थे ! एक दिन नागरिक अपना दुखड़ा लेकर राजा के पास गए ! सुनकर राजा भी क्रोधित हुआ और उसके एलान कर दिया की राज्य के सारे पक्षियों को मार दिया जाये ! आदेश का पालन हुआ और धीरे - धीरे राज्ये के सारे पक्षि समाप्त हो गए ! अगले वर्ष जब लोगो ये अपने - अपने खेतो में अनाज बोया तो एक दाना भी नही उगा ! उसका कारण था की मिट्टी में जो कीड़े थे उन्होंने बीज खा लिए ! पहले तो पक्षी ऐसे कीड़ो को खा जाया करते थे और फसल की रक्षा होती थी ! फसल पैदा न होने से राज्य में त्राहि - त्राहि मच गयी ! नागरिको को जब इसका ज्ञान हुआ तो वे अपनी करनी पर पछताने लगे और फिर राजा के पास जा पहुंचे ! सर्वसमति से यह तय किया गया कि दूसरे राज्ये से पक्षी मंगवाए जाये ! बड़ी संख्या में पक्षियों के आ जाने से स्थिति में सुधार होना शुरू हुआ ! खेत -खलियान लहलहाने लगे ! अब लोग समझ गए कि सभी जीव इस सृष्टि में एक दूसरे पर निर्भर है !

                   

No comments:

Post a Comment