Tuesday, 30 June 2015

आकर्षण का नियम

आकर्षण का नियम अपने दिमाग के विचारो के आधार पर काम करता है जिस चीज को आप सोचोगे वह आपकी और आकर्षित होगी ! आकर्षण का नियम "नहीं " शब्द को नहीं समझता जो आप सोचोगे वैसा आप के साथ होगा !

अगर आप दुखी होगे और दुःख के बारे में सोचोगे  दुख आप के पास आएगा अगर आप कुछ सोचकर खुश होते हो तो आप के साथ अच्छा ही होगा यही आकर्षण का नियम है  !

एहसास के माध्यम से पता चल जाता है  कि क्या सोचना अच्छा है  और क्या सोचना बुरा !

महसूस कीजिए की आप सेहतमंद है

महसूस कीजिए की आप दौलतमंद है

महसूस कीजिए की आप खुसनुमा है

तो आप के यह सब हो जायेगा !

जो दिमाग सोचता है वही शरीर करता है !

No comments:

Post a Comment