Monday 15 June 2015

Nature Taught The Love

Su-vichar:- Nature taught the love example where mother an child, brother and brother and waves of the sea learn to love the moon. In life, the father and son or brotherly relationship are not decided by men they pre-destined. Similarly, the one destination to be your wife. When and how will meet her. All this is pre determined by GOD. That is why a man must when he meets her offer up to her all his love and complete trust. So, that, afterwards you don't even think of another in all life.
Thanks.

प्रेम करना प्रकति सिखाती है जैसे माँ को बालक से , भाई को भाई से और सागर की लहरो को चन्द्रमा से ! संसार में पिता -पुत्र का नाता इंसानो के बनाने से नहीं बनता यह पहले से ही निर्धारित होता है उसी प्रकार जीवन में किसे तुम्हारी पत्नी बनंना ह और कब और कहा उस से भेट होनी है यह भी विधाता पहले से ही निश्चित का देता है ! इसलिए इंसान को चाहिए की जब उससे भेट हो तो अपना सम्पूर्ण विश्वास सम्पूर्ण प्रेम उसे सौप दे जिससे उसके पश्चात जीवन में किसी दूसरी और ध्यान ही न जाये।
धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment