Friday, 3 July 2015

सफलता से अधिक विफलता सिखाती है !

 

                   विफलता का मतलब हार कभी नही होता , यदि इंसान इस बात को ठीक से समझ ले , तो जिंदगी में आने वाली छोटी छोटी परेशानियां उसका कुछ भी नही बिगाड़ सकती , बल्कि हर बार इंसान और मजबूत होकर आगे बढ़ता है ! 
                   अपने अंदर हमेशा कुछ न कुछ Improve करने के लिए तैयार रहना चाहिए, अक्सर कुछ नया करने का मौका प्रदान करती है ! जी हा, यह पूरी तरह सच है  कि लोग जितना अपनी सफलता से नही सीखते , उससे ज्यादा उनको अपनी विफलता से सिखने को मिलता है ! आप कोई काम करते है और उसमे विफलता मिलती है , तो इससे आपकी Fiting खत्म नही होती, बल्कि यह आपको दोबारा ऐसी स्थति आने से पहले ही तैयार होने का अवसर प्रदान करती है ! आपको सोचना और समस्या का हल निकालना सिखाती है !

No comments:

Post a Comment