1. अभिलाषाओं से उपर उठ जाओ तो अभिलाषाएं पूरी हो जाएगी , परन्तु यदि उसे मांगोगे तो उसकी पूर्ति तुमसे और दूर चली जाएगी ! इसलिए अपनी अभिलाषाओं पर अंकुश लगाना सीखो !
रामतीर्थ
2. अभिलाषा घोडा बन सकती तो प्रत्येक मनुष्य घुड़सवार हो जाता !
शेक्सपीयर
3. फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला मनुष्य ही मोक्ष प्राप्त करता है ! कर्म ही जीवन का सार है ! कर्म करने वाला मनुष्य ही सफलता को प्राप्त करता है !
गीता
4. हमारी अभिलाषा जीवन रूपी भाप को इन्द्रधनुष के रंग देती है !
टैगोर
5 . गरीब वह है जिसकी अभिलाषाए बढ़ी हुई है ! सुखी और प्रसन्न वह मनुष्य है जो कम अभिलाषाएं रखता है
डेनियल
No comments:
Post a Comment