Thursday, 6 August 2015

खुद में बदलाव लाने का तरीका

दोस्तों आप ने अपनी लाइफ में यह बात कई बार सुनी होगी की पहले खुद सुधर जा फिर दुसरो को सुधारना ! परन्तु आप को यह जानकर ख़ुशी होगी की जब अपन  किसी भी व्यक्ति को कुछ उपदेश देते है या उसे कुछ अच्छी सलाह देते है या फिर उसे गलत रास्ते पर चलने से मना करते है और उसे कहते है की मेरे भाई ऐसा मत कर , ऐसा कर, यह सही है , वो गलत है !बहुत कुछ, हर इन्शान अपनी लाइफ में हर दिन किसी न किसी को उपदेश देता रहता है ! परन्तु अगर किसी अन्य व्यक्ति को अपने में कुछ कमी मिल जाये तो वह सीधा यही कहेगा की पहले खुद तो सुधर जा !
    
         दोस्तों जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति को कुछ उपदेश देता है और भले ही वह खुद उनका पालन नही करता है तो उसे टोको  मत क्योकि वह व्यक्ति जब किसी को उपदेश दे रहा होता है  तो वह सामने वाले व्यक्ति को समझाने को पूरा प्रयास करता है ऐसा करने से एक बहुत बड़ा फायेदा उपदेश देने वाले को मिलता है  वह यह की सामने वाले व्यक्ति उस उपदेश को सुनकर भले ही थोड़ी देर में भूल जाये परन्तु जो उपदेस दे रहा होता है वह व्यक्ति उन बातो को कभी नही भूलता और वह अपने जीवन में उन उपदेशो पर अमल करता है !

     इस बात को हम एक लाइफ के वास्तविक अनुभव से समझ सकते है !  मेरी रिश्तेदारी में दो व्यक्ति थे एक का नाम था अजय और दूसरे का नाम थे विजय ! दोनों की उम्र लगभग 40 वर्ष थी !  दोनों शराब बहुत पीते थे ! दोनों के परिवार इस बात से बहुत दुखी थे ! पहले तो दोनों रोज रात को शराब पीते थे परन्तु कुछ दिनों से विजय दिन को भी शराब पिने लगा और इस बात से विजय का परिवार  बहुत दुखी था ! अजय और विजय दोनों एक दूसरे के रिश्तेदार थे इसलिए एक दूसरे की इज्जत करते थे ! 

     एक दिन विजय का परिवार अजय के पास गया और अजय को कहा की आप के मित्र विजय सुबह से रात हर समय शराब पीते रहते है और इस बात से हम सब बहुत परेशान है कृपया करके आप विजय को समझाए की वो शराब न पिये परन्तु अजय तो खुद शराब पिता था फिर भी उसने विजय को उसके घर जाकर समझाया खूब समझाया की शराब पीना गलत है अपने परिवार को परेशान मत कर ! अजय के समझाने से विजय तो थोड़ा बहुत समझ पाया ! परन्तु ऐसा करने के बाद अजय की लाइफ में परिवर्तन आने लग गया उसने शराब पीना पहले तो कम कर दिया और फिर बंद कर दिया !

     इसलिए दोस्तों जब अपन किसी व्यक्ति को अच्छी शिक्षा देते है तो सामने वाला समझें या न समझे अपन खुद समझ जाते है और अपने में सुधार होना शुरू हो जाता है ! इसलिए दोस्तों जब किसी को अच्छी शिक्षा देनी हो तो दीजिये क्योकि सामने वाला समझे या न समझें खुद को अक्ल जरूर आ जाती है !

Thanks 













Wednesday, 5 August 2015

How To Remove Negative Thought From Your Mind ( अपने दिमाग से नकारात्मक विचार कैसे हटाये)


                    दोस्तों अगर आप को आप के दिमाग से नकारात्मक विचार (Negative Thought ) हटाने है तो आप एक काम कीजिये आप नकारात्मक विचार को अपने दिमाग से हटाने की कोशिश मत कीजिये बिलकुल भी नही क्योकि आप जितना नकारात्मक विचारो को अपने दिमाग से दूर करने की कोशिश करेंगे नकारत्मक विचार उतने ही ज्यादा आप के दिमाग में आयेगे ! इसलिए सबसे पहले तो नकारात्मक विचारो को अपने दिमाग से हटाने की कोशिश बंद कर दीजिये ! अब आप सोच रहे होंगे तो करना क्या है ?  आप को सिर्फ यह करना है  की नकारात्मक विचारो को दिमाग से दूर करने की कोशिशि करने की जगह सिर्फ सकारात्मक विचारो को अपने दिमाग में लेकर आना है और आप उस काम में मन लगाये जिस काम को आप बिना रुके, थके 12 घंटे तक लगातार कॉन्सेंट्रशन के साथ कर सकते हो !
                   ऐसा करते ही आपके नकारात्मक विचार अपने आप गायब हो जायेंगे ! अगर आप हर हाल में खुश रहे , मस्त रहे तो फिर नकारात्मक विचार आने का प्रश्न ही नही उठता इसलिए वह काम करने जो आप दिल से मन लगाकर कई घंटो तक लगातार कर सकते है ! मेरा कहने का मतलब है अपने आप को अपने मनपसंदीदा काम में व्यस्त रखिये !

Thanks       

Concentration Power (एकाग्रता) Motivational

Concentration Power (एकाग्रता ) अपनी लाइफ में होनी बहुत जरूरी है ! जिसकी लाइफ में एकाग्रता नही होती वो अपनी पूरी लाइफ में कोई काम कभी सही और श्रेष्ठ तरीके से न तो कर पाया होगा और न कर पायेगा! इसलिए दोस्तों आप अपनी लाइफ में कोई भी काम करे उसे एकाग्रता के साथ करे आप तभी उसे सफल हो पाओगे !
        
        मै आप को एक Example से समझाता हुँ एक बार एक स्कूल में दो लड़के पढ़ते थे एक ही क्लास में ! दोनों लड़के मेहनती थे दोनों बराबर पढ़ाई करते थे जितने घंटे दिन में पहला पढ़ाई करता थे उतने घंटे दूसरा लड़का भी पढाई करता था और दोनों ने साथ में ही Exam दिए परन्तु जब रिजल्ट आया तब पहला लड़का तो पूरी Class में First आया और दूसरा बहुत कम नंबर्स लाकर पास हुआ ! 
    
          ऐसा क्यों हूआ ? ऐसा इसलिए हुआ क्यों की जब दोनों लड़के पढ़ाई करते थे न तब पहला लड़के का Concentration पूरा उसकी पढाई पर रहता था और दूसरा लड़का पढाई तो करता था पर उसका Concentration पूरी तरह से उसकी पढ़ाई में नही रहता था  वह किताबे सामने रखकर पढ़ाई करता था तब उसके दिमाग में ओर भी कई विचार चलते रहते थे जिसकी वजह से वह पूरी तरह से समझ नही पाता था और उसके नंबर्स पहले लड़के से बहुत काम आये ! मेहनत तो दोनों ने की पर दोनों का रिजल्ट अलग-अलग था क्योंकि एक पूरी कंसंट्रेशन के साथ पढ़ाई करता था और दूसरे का कंसंट्रेशन उसकी पढ़ाई में नही होता था ! इसलिए दोस्तों जब भी कुछ काम करे तो उस काम के अलावा कुछ भी विचार अपने दिमाग में न लाये !

          यही चीज हम सब पर भी लागु होती है आप ने कई लोग देखे होंगे जो बहुत आगे निकल जाते है और कुछ बहुत पीछे रह जाते है लाइफ के किसी भी हिस्से में ! यह अंतर कंसेंट्रेशन की वजह से होता है ! इसलिए दोस्तों कुछ भी काम करो जो भी आपका लक्ष्य है जो भी आप की मंजिल है उसे पाने के लिए जब काम करे मेहनत करे तो Full Concentration के साथ करे ! अगर आप ने ऐसा किया न तो आप अपने आप को कुछ समय बाद सबसे आगे खड़ा पाओगे !

Thanks  

Tuesday, 4 August 2015

हार कब होती है ?

"हार तब नही होती जब आप गिर जाते है  हर तब होती है जब आप गिरकर वापस खड़े नही होते !"

इसलिए दोस्तों आप अपनी लाइफ में कभी हारिये मत हमेशा खड़े हो जाइये एक दिन हार खुद ही हार जाएगी  और आप जीत जाओगे और अपनी मंजिल , अपने लक्ष्य को हासिल कर लोगे !

Thanks 

"जब तक जीना , तब तक सीखना ...."  अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है !
                                                                               स्वामी विवेकानन्द 

Thought Power (विचार (सोचने ) की शक्ति)/ Motivational

हेलो दोस्तों में आज आपको Thought Power के बारे में बताउगा ! Thought Power एक ऐसी शक्ति है जिसके माध्यम से आप वो हर वस्तु को प्राप्त कर सकते हो जो आप को चाहिए! आप को सुनने में अजीब लग रहा होगा परन्तु यही सच है 100% सच ! दोस्तों आपने अपने जीवन में कई बार यह महसूस किया होगा की जो आप ने कुछ समय पहले सोचा था वो सोचा हुआ हकीकत बन गया ! ऐसे तो आप कई चीजे सोचते है  पर वो सब आप के साथ होता तो नही है इसका जवाब आपको मेरी ये पोस्ट पूरी पढ़ने के बाद स्वतः ही मिल जायेगा !

यह तो आप मानेगे ही की जब एक इंसान कुछ नई वस्तु का आविष्कार करता है या कोई नया Idea या कोई नई चीज बनाता है तब वो इंसान उस वस्तु को दो बार बनाता है पहली बार अपने दिमाग में और दूसरी बार बाहरी दुनिया के लिए ! तो जब पहली बार उसने दिमाग में वस्तु कैसे बनाई ? विचार करके बनाई उसके दिमाग में खूब  Thought आये और उन  Thought  के माध्यम से ही वह एक नई वस्तु को बना पाया !दोस्तों अगर आप को भी अपनी मंजिल को पाना है अगर आपको अपने लक्ष्य् को पाना है  आपको भी सफल होना है लाइफ में कुछ बनाना है अपने सपने सच करने है तो इसकी शुरुवात आप अभी मेरे साथ कर सकते है !

आप को कुछ नही करना है सिर्फ उठते, बैठते, सोते ,जागते एक ही काम करना है और वो काम है विचार करना आप आज से ही जिस भी मंजिल को पाना चाहते हो उसके बारे में आप को विचार करना है सिर्फ कुछ दिनों तक ! पर इन कुछ दिनों में आप को इस काम के आलावा और कुछ नही करना ! सिर्फ अपनी मंजिल के बारे में सोचना है ! जैसे आप अगर डॉक्टर या वकील या इजीनियर या CA या Business Man या जो भी आपका लक्ष्य् है वो हासिल करना चाहते है तो विचार करे ! आप को अपने लक्ष्य् के बारे में सोचकर उदास बिलकुल नही होना है अगर आपने ऐसा किया तो आपको कुछ भी हासिल नही होगा ! आपको सिर्फ अपनी मंजिल के बारे में अच्छा सोचना है ! और खुश होना है आप ऐसा सोचिये जैसे आप ने अपनी मंजिल को प्राप्त कर लिया है और फिर खुश होइए आप विचार कीजिये की आप डॉक्टर बन गए या इंजीनियर बन गए और फिर सोचिये की अगर आप को आपकी मंजिल मिल जाये तो आप की हर जगह इज्जत बढ़ जाएगी आप के पास पैसा , बंगला , दौलत  सब कुछ होगा जो आपको चाहिए वो सब मिल गया है  

ऐसा सोचते ही आप भावनाये खुशी में बदल जाएगी और कुछ दिनों तक ऐसा सोचिये अब अगर आप ने ऐसा करने में ज्यादा समय लिया या फिर अगर सच में खुश नही हुए तो जो में अब बताने जा रहा हु वो आप के साथ नही होगा परन्तु अगर आप सच में रात- दिन अपने लक्ष्य् के बारे में सोचकर अंदर से खुश हुए हो तो आप के साथ वह सब होगा जो में अब बताउंगा !दोस्तों अगर आप ने पहला पड़ाव पर कर लिया न तो आप का  दिमाग अपना काम करना शुरू कर देगा आप का दिमाग अब आप से बहुत कुछ करवाएंगे ! आप का दिमाग आप के सामने आप की मंजिल को पाने के हजारो तरीके आप के सामने लाकर रख देगा और आप से उन रास्तो पर जाने के लिए प्रोत्साहित करेगा अगर आप उस रास्ते पर नही चल पाये तो आप का दिमाग आप के सामने और नए नए रास्ते लाकर  रख देगा और आप को लालच देगा की अगर तू इसपर चलेगा न तो तुझे तेरी मंजिल मिल जाएगी और आप उन रास्तो पर चलने लग जाओगे जो आप को आपको मंजिल तक ले जायेगे और रास्ते  में आप का दिमाग आप से कई काम करवाएगा जो आपकी मंजिल को पाने के लिए जरुरी होगे अब आपको उस मंजिल तक जाने से कोई नही रोक पायेगा चाहे इसके लिए कितनी ही मेहनत क्यों न करनी पड़े आप अपने लक्ष्य को पाने में लग जाओगे आप बाकि सब भूल जाओगे आप को सिर्फ आप का लक्ष्य दिखाई देगा ! 

दोस्तों और एक दिन आप अपनी मंजिल को प्राप्त कर लोगे जो आप ने विचार किये थे वो सब सच हो जायेगे अगर आप को यकीन नही है  तो करके देखिये क्योकि जो सपने देखता है न उसके ही सपने सच होते है ! यहाँ पर सिर्फ इतना ध्यान रखना है की जितना आप जिस वस्तु के बारे में सोचोगे न उतना ही वह वस्तु आप के पास आती जाएगी ! क्योकि हम खुद ही हर पल विचार करते है कुछ सोचते रहते है और उन्ही विचारो से हमारे भविष्य का निर्माण होता है  यही प्रकृति का नियम है ! तो अब आप निर्णय लीजिये की आप का सोचना चाहते हो अच्छा या कुछ बुरा ! ध्यान रखियेगा इससे आपका भविष्य का निर्माण होगा ! 













Monday, 3 August 2015

सुविचार :-

 कोई चीज इंसान दो बार बनाता है पहले अपने दिमाग में और दूसरी बाहर की दुनिया में !


इसे हम एक Example से समझ सकते है किसी इंसान ने हवाई जहाज को पहले अपने दिमाग में बनाया फिर बाहर की दुनिया के लिये !