दुनिया के सबसे खतरनाक हवाई अड्डे :- इस हवाई अड्डो पर हवाई जहाज को लेंड करवाना है चुनोतीपूर्ण कार्य
यह दुनिया का सबसे चुनोतीपूर्ण और खतरनाक हवाई अड्डा है कुछ गिने चुने पायलट ही यह विमान उतारने में सफल हो पाए है
समुंद्र के स्तर से 1.5 मील दुरी पर है और 18000 फुट ऊँची हिमालय की चोटियों के घिरा हुआ है
यह कैरेबियन हवाई अड्डा व्यस्तम हवाई अड्डो में से एक है इस हवाई अड्डे ने 2010 में 1645105 पैसेंजर्स और 60870 फ्लाइट्स को सम्भाल
बड़े विमानों को उड़ान भरने के लिए कम से कम 10000 फिट के रनवे की आवश्यकता होती है परन्तु इस हवाई अड्डे के रनवे की लम्बाई लगभग 7200 फिट है
यह हवाई अड्डा दुनिया के सबसे खतरनाक हवाई अड्डो में से एक है लुक्ला नाम माउन्ट एवेरेस्ट पर पहली बार विजय प्राप्त करने वाले व्यक्ति के नाम पर रखा गया है
यह हवाई अड्डा प्रसिद्ध है क्योकि यहां पर माउंट बेस केम्प लगाए जाते है और अगर मौसम साफ हो तो यहां प्रतिदिन लुक्ला से काठमांडू फ्लाइट सुविधा होती है
4. कूर्चेवेल अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा, फ्रांस
यह भी दुनिया के खतरनाक हवाई अड्डो में से एक है क्योकि इस हवाई अड्डे का रनवे सिर्फ 537 मीटर लम्बा है रनवे को 18.5% ढलान दी गई है जो की पायलट के लिए सबसे चुनोतीपूर्ण कार्य है
जेट एयरक्राफ्ट यहा पर लैंड नही करवाया जा सकता क्योकि इस हवाई अड्डे का रनवे बहुत छोटा है इसका रनवे दुनिया के सभी हवाई अड्डो से छोटा है इसके रनवे की लम्बाई केवल 400 मीटर (1300 फिट ) है इसलिए इस हवाई अड्डे पर लैडिंग चुनोतीपूर्ण है