सफल होने का तरीका
एक विचार लो , उस विचार को अपना जीवन बना लो - उसके बारे में सोचो उसके सपने देखो , उस विचार को जियो अपने मस्तिष्क , मांशपेशियों , नशो , शरीर के हर हिस्से लो उस विचार में दुब जाने दो और बाकी विचारों को किनारे रख दो यही सफल होने का तरीका है।
स्वामी विवेकान्नद