Sunday 8 January 2017

Mysterious earth facts in Hindi /धरती के बारे में कुछ अजीबो गरीब पहलू

धरती के बारे में कुछ अजीबो गरीब पहलू
1.  गोल नही है हमारी धरती यु तो धरती गोलाकार है लेकिन गुरत्वाकर्षण के कारण यह एक परफेक्ट सर्कल नही है भूमध्य रेखा के आसपास गुरुत्वाकर्षण के कारण कुछ उभर निकले हुए है धरती की ध्रुवीय तिरज्या (पोलर रेडियस ) 3949.99 मील है जबकी भूमध्य रेखा (इक्वाटोरियल रेडियस ) 3963.35 मील है इसलिए जो भी चीजे भूमध्य रेखा पर है वे धरती के केंद्र से ज्यादा दुरी पर है
2. धरती का था जुड़वाँ ग्रह -वैज्ञानिक मानते है की किसी समय हम सौर मंडल में अकेले ऐसे ग्रह नही थे जिस पर जीवन था हमारा एक जुड़वाँ ग्रह थिया था जो मंगल के आकार का था और करीब 4.533 बिलियन साल पहले थिया धरती से टकरा गया और इसका अधिकतर हिस्सा धरती में अवशोषित हो गया और सम्भव है बच्चे हिस्से से ही चन्द्रमा बना।




No comments:

Post a Comment